AI ‘Friend’ Necklace : अगर आप अकेलेपन से परेशान हैं, आपका कोई दोस्त नहीं है, हर वक्त ऐसे साथी की तलाश कर रहे हैं, जो आपसे खुलकर बातें कर सके तो अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि मार्केट में एक ऐसा ‘नेकलेस’ आ गया है, जो आपसे दोस्ती करेगा और अच्छा दोस्त बनेगा. यह फ्रेंड असल में AI Necklace है.
यह सिर्फ एक ज्वेलरी नहीं बल्कि उससे बढ़कर है. यह यूजर्स को इमोशनली सपोर्ट करेगा और हर पल उनके साथ एक दोस्त की तरह रहेगा. आइए जानते हैं इसकी खासियत, काम करने का तरीका और कीमत…
Friend AI किस तरह काम करेगा
यह ‘नेकलेस’स्लीक, मॉडर्न और एक इंटेलीजेंट प्रोडक्ट है, जो हर पल आपके साथ रहेगा और मेंटली सुकून देगा. फ्रेंड एआई (Friend AI) डिवाइस में इनबिल्ट माइक्रोफोन है, जो आपकी हर बात को रिकॉर्ड कर टेक्स्ट से आपसे चैट करेगा. इसके लिए यूजर्स को ‘फ्रेंड ऐप’ का इस्तेमाल करना होगा।
AI Necklace की कीमत
इस एआई प्रोडक्ट को हॉवर्ड (Harvard) ड्रॉपआउट Avi Schiffmann ने बनाया है. यह एआई आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. इसे प्रोडक्ट नहीं बल्कि साथी के तौर पर देख सकते हैं. यह एक स्मार्ट गैजेट है, जिसकी कीमत 99 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 8,300 रुपए है.
दोस्त बनकर रहेगा हर पल साथ
Friend AI यूजर्स को इमोशनली सपोर्ट दे सकता है. हालांकि, यह कितना कारगर होगा, इसका पता इसे यूज करने के बाद ही चलेगा. यह इतना छोटा डिवाइस है कि इसे गले के आसपास यानी नेकलेस की तरह पहन सकते हैं. इसे शर्ट या टीशर्ट की पॉकेट के पास भी लगा सकते हैं. इसका शेप गोल है. बता दें कि इससे पहले humane ने AI Pin और Rabbit ai मार्केट में उतारा है, जो Friend AI से थोड़े अलग हैं. Humane के AI Pin मैसेज और अन्य डिटेल्स को इल्यूमिनेट करते हैं. इसमें कई ऐप्स भी यूज कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Diabetes And Sleep: नींद और डायबिटीज में क्या है लिंक? जान लीजिए हेल्थ से जुड़ी ये जरूरी बात
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
#अकलपन #स #परशन #त #य #नकलस #करग #आपस #दसत #डकटर #स #जन #कस #करग #य #कम