Divya Seth Daughter Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सेठ पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक्ट्रेस की बेटी मिहिका शाह का सोमवार के दिन निधन हो गया. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है एक्ट्रेस की बेटी की मौत बुखार और दौरे के चलते मौत हुई है.
एक्ट्रेस ने खुद दी बेटी के निधन की जानकारी
दिव्या सेठ ने अपने इकलौती बेटे के निधन की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है. यहां अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, बहुत दुखी मन से बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी मिहिका अब हमारे बीच नहीं रहीं. 5 अगस्त 2024 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस नोट पर दिव्या और उनके पति के साइन भी नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार मिहिका लंबे समय से बीमार थीं.
वहीं दिव्या की इस पोस्ट से ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी हैरान हो गए हैं. अब हर की एक्ट्रेस को कमेंट के जरिए सांत्वना दे रहा है. मिहिका के निधन से दिव्या का पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. बात करें दिव्या सेठ के एक्टिंग करियर की तो एक्ट्रेस ने अभी तक कई शानदार हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया है. एक्ट्रेस जब वी मेट के अलावा दिल धड़कने दो, आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं. वहीं फिल्मों के साथ वो बनेगी अपनी बात और देख भाई देख जैसे पॉपुलर टीवी शोज का भी हिस्सा रही चुकी हैं.
बता दें कि दिव्या सेठ हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रही सुषमा सेठ की बेटी हैं. सुषमा सेठ को कल हो ना हो और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.
ये भी पढ़ें –
तापसी पन्नू की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री, एक्ट्रेस बोलीं – ‘इससे मेरी पर्सनालिटी निखरती है’
#दवय #सठ #पर #टट #दख #क #पहड #एकटरस #क #इकलत #बट #क #नधन #गम #म #डब #परवर