फोन को एकदम 0% तक करके फिर चार्जिंग पर लगाना सही नहीं होता है.फोन को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करने से बैटरी खराब होने लगती है.पूरी रात के लिए फोन चार्जिंग पर छोड़ने से बैटरी जल्दी बेकार हो सकती है.
फोन चार्ज न हो तो ऐसा लगता है कि सारा काम ही रुक गया है. कई लोग तो फोन को लेकर इतने परेशान रहते हैं कि जरा सी चार्जिंग कम होते ही तुरंत उसे प्लग में लगा देते हैं. फोन का इस्तेमाल तो हम काफी समय से कर रहे हैं लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो फोन चार्ज करने के सही तरीके के बारे में जानते होंगे. जी हां, अगर आपसे कोई कहे कि अभी तक आप जिस तरीके से फोन को चार्ज कर रहे हैं वह तरीका ही गलत है तो हो जाएंगे न आप भी शॉक.
फोन के लिए उसकी बैटरी बहुत जरूरी है और अगर समय के साथ बैटरी ही खराब होने लगे तो मतलब फोन भी खराब. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि फोन के चार्जिंग के कुछ रूल को जरूर फॉलो किया जाए ताकि फोन जल्दी से खराब न हो जाए.
ये भी पढ़ें- Inverter के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है भयंकर आग, जान जाने का जोखिम भी
कई लोग ऐसे होते हैं जो फोन को तब तक चार्ज पर नहीं लगाते हैं जब तक उसकी बैटरी पूरी तरह से खत्म (0%) न हो जाए, या फिर 5-10% बची हो. लेकिन ऐसा करना फोन की बैटरी लाइफ के लिए अच्छा नहीं है. एक्सपर्ट्स ये कहते हैं कि फोन की बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज या फिर फुल चार्ज नहीं करना चाहिए.
कुछ लोग फोन को पूरी ड्रेन कर लेते हैं और फिर पूरी रात के लिए उसे चार्जिंग पर छोड़ देते हैं. ऐसा करने से फोन की बैटरी पर असर पड़ता है, और उसकी लाइफ कम होने लगती है.
ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए
कहा जाता है कि सबसे अच्छी प्रैक्टिस ये है कि जब फोन 90% तक पहुंच जाए तो चार्जर को निकाल देना चाहिए. इसके अलावा उसी चार्जर का इस्तेमाल करें जो कि आपके फोन के साथ मिला है. या फिर कभी भी चार्जर खराब हो जाए तो ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
सभी करते हैं ये वाली गलती!
आखिर में एक आम गलती जो हम में से ज्यादातर लोग करते हैं वह ये है कि फोन चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करते रहना. फोन को चार्जिंग पर प्लग करके इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे फोन के प्रोसेसर पर जोर पड़ता है.
Tags: Mobile Phone, Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 10:11 IST
#य #ह #फन #चरज #करन #क #सह #तरक #सल #स #मबइल #चलन #वल #भ #करत #ह #गलत #फर #खरब #हत #ह #बटर