इजरायल ने गाजा को दो हिस्सों में बांटने का फैसला क्यों किया?

Israel Hamas War One Month More Than 11000 Deaths Millions Displaced From Gaza IDF Benjamin Netanyahu | इजरायल हमास जंग: 11 हजार से ज्यादा मौतें, 15 लाख लोग विस्थापित, खंडहर में बदले गाजा के कई इलाके, समाधान अब भी नहीं

<p style="text-align: justify;">इजरायल और हमास के बीच लगभग एक महीने से चल रहे युद्ध ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. दरअसल 4 नवंबर यानी पिछले रविवार को इजरायल की सेना ने दावा किया कि उसने गाजा पट्टी को दो भागों में बांटने में कामयाबी हासिल कर ली है. अगर इस दावे में सच्चाई है तो साल 1917 के बाद से ये पांचवी बार होगा जब &nbsp;फिलिस्तीन के नक्शे में बदलाव किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इजरायल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने अपने एक बयान में कहा कि इजरायली सेना ने गाजा शहर को घेर लिया है. अब गाजा के अंदर दो भाग यानी दक्षिणी गाजा और एक उत्तरी गाजा मौजूद है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">गाजा को दो भागों में बांटने के अपने दावे के दौरान इजरायली सेना ने ये भी कहा है कि उनका लक्ष्य गाजा पट्टी और सीमाओं पर बेहतर सुरक्षा स्थिति बहाल करना है. इजरायली सेना के अनुसार वह उत्तरी गाजा में हमला करने के लिए तैयार हैं और किसी भी वक्त वहां हमला किया जा सकता है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">खास बात ये है कि इस ऐलान को उसी दिन किया गया. जिस दिन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कब्जे वाले वेस्ट बैंक, इराक और साइप्रस का दौरा कर रहे थे. इस दौरे के दौरान गाजा में फंसे नागरिकों की सहायता करने और इस युद्ध के जवाब में अमेरिकी सैनिकों पर ईरान समर्थित समूहों के हमले को रोकने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गाजा को दो हिस्सों में बांटने का फैसला क्यों किया गया?&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल गाजा के दो भागों में एक भाग का इस्तेमाल हमास को खत्म करने के लिए किया जा रहा है तो वहीं दूसरे भाग में आम लोगों को शरण दी जा रही है. दूसरे भाग में ही घायलों को मेडिकल सेवा और सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">4 नवंबर को इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हागरी ने कहा था, ‘गाजा को दो हिस्सों में बांटा जा चुका है. उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा. उत्तरी गाजा में हम हमास का सफाया कर रहे हैं और दक्षिण गाजा में युद्ध से प्रभावित घायलों की मदद. अगर हमें लगता है दक्षिणी गाजा में भी कोई हमास लड़ाका है तो वह वहां भी मारा जा रहा है'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब तक मारे जा चुके हैं 9779 फिलिस्तीनी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीते रविवार को ही हमास के नियंत्रण वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध में अब तक कम से कम 9770 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी हैं. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इजरायली सेना के लगातार हमले करने के कारण गाजा में टेलीकम्युनिकेशन सर्विस ठप पड़ चुका है. हालात ये है आम लोग अपने परिवार वालों से संपर्क तक नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इजरायली सेना जिन हमास के आतंकी को जड़ से खत्म करना चाहती है वो सुरंगों में सुरक्षित पड़े हुए हैं और सैटेलाइट फोन के जरिए अपने आकाओं के संपर्क में हैं. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब तक पांच बार किया जा चुका है नक्शे में बदलाव&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1.</strong> पहली बार फिलिस्तीन के नक्शे में साल 1917 में बदलाव किया गया था. उस वक्त मिडिल ईस्ट की सत्ता में ब्रिटिश एम्पायर की सेना काबिज थी और उन्हें भरोसा था कि वो फिलिस्तीन पर कब्जा कर लेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ब्रिटेन के फॉरेन सेक्रेटरी आर्थर बाल्फर ने साल 1917 के नवंबर महीने में यूरोप के बड़े यहूदी लीडर को एक खत लिखा. खत में वादा किया गया था कि वह फिलिस्तीन में यहूदियों के लिए एक देश बसाएंगे. इस खत से पहले भी कई यहूदी यूरोप में हो रहे अत्याचारों से तंग आकर फिलिस्तीन में बस चुके थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">जब तक खत लिखा गया उस वक्त तक यानी साल 1917 तक फिलिस्तीन में 6 प्रतिशत यहूदी आबादी बस चुके थे. हालांकि बाल्फर के इस वादे ने फिलिस्तीन के अरब मुस्लिमों को नाराज कर दिया और उन्होंने &nbsp;इसका जमकर विरोध भी किया. अल जजीरा में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1917 में बाल्फर ने अपने इस वादे को पूरा करने के लिए फिलिस्तीन के नक्शे में कुछ बदलाव किए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2.</strong> दूसरी बाद नक्शे में बदलाव साल 1948 में किया गया. 1917 के बाद फिलिस्तीन में यहूदियों की आबादी तेजी से बढ़ने लगी. साल1935 के बीच इस क्षेत्र में यहूदियों की आबादी 6% से बढ़कर 22 % तक पहुंच गई थी. जिसके कारण साल 1936 में फिलिस्तीनियों ने यहूदियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया. हालांकि ब्रिटेन ने इसआंदोलन को कुचल कर रख दिया. यहूदी और अंग्रेजों के खिलाफ शुरू फिलिस्तीनियों का ये विद्रोह साल 1939 तक चला.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसी दौरान यूरोप में एक बार फिर से युद्ध शुरू हुआ और हिटलर के अत्याचारों से बचने के लिए लाखों यहूदी फिलिस्तीन का रुख करने लगे. साल 1944 में यहूदियों ने भी फिलिस्तीन की अंग्रेज सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी. उनकी मांग थी कि यहूदियों के लिए अलग देश इजराइल बनाया जाए. नतीजतन साल 1947 में ये मामला संयुक्त राष्ट्र संघ को सौंप दिया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">UN ने का सुझाव था कि फिलिस्तीन को 2 टुकड़ों में बांट दिया जाए. इसके बाद साल 1948 में फिलिस्तीन में इजरायल बनने की घोषणा की गई. उस वक्त भी फिलिस्तीन के नक्शे में बड़ा बदलाव किया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> साल 1967 में तीसरी बर बदलाव किया गया. दरअसल साल 1967 में फिलिस्तीन से बने इजरायल पर अरब देश जैसे मिस्र, जॉर्डन और सीरिया कभी भी हमला कर दिया करते थे. उस साल इजराइल का अरब देशों से 6 दिनों तक लगातार जंग भी चला था. हालांकि अरब देश की हार हुई. इस जंग में अरब देश फिलिस्तीन के कुछ अहम इलाके जैसे वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी, यरुशलम और गोलान हाइट्स हार गए और यह इलाका इजराइल का हो गया. इस जंग में गाजा को छोड़कर लगभग पूरे फिलिस्तीन पर इजराइल का कब्जा हो चुका था. उस वक्त भी फिलिस्तीन के नक्शे में बदलाव किए गए थे. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>4.</strong> साल 1993 में भी कुछ ऐसा ही बदलाव किया गया. इस साल अमेरिका की मेहनत और 6 महीने चली सीक्रेट बातचीत के बाद इजरायल और फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (PLO) के बीच समझौते हुआ. जिसे इसे ऑस्लो एग्रीमेंट का नाम दिया गया. इस एग्रीमेंट के तहत इजरायल वेस्ट बैंक का शासन फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन को दे देता है.</p>
<p style="text-align: justify;">ओस्लो समझौते के अनुसार वेस्ट बैंक को तीन हिस्सों में बांटा गया. 18 प्रतिशत हिस्से पर फिलिस्तीन का शासन हुआ, 22 प्रतिशत हिस्से पर फिलिस्तीन -इजरायल शासन हुआ और 60 प्रतिशत हिस्से पर इजरायल का शासन रहा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>5.</strong> फिलिस्तीन की जमीन का नक्शा अब 4 नवंबर 2023 को 5वी बार बदला जा सकता है. इजरायली सेना का दावा सही हुआ तो गाजा भी अब नार्थ गाजा और साउथ गाजा हो जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2023 के युद्ध में 15 लाख फिलिस्तीनी विस्थापित हुए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल फिलिस्तीन युद्ध में संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNRWA के अनुसार अब तक 22 लाख में से 15 लाख फिलिस्तीनी नागरिक को &nbsp;विस्थापित किया जा चुका हैं. इन 15 लाख नागरिकों में से आधे से ज्यादा नागरिक संयुक्त राष्ट्र की ओर से बनाए गए 150 से ज्यादा शरणार्थी कैम्पों में शरण लिए हुए हैं. UNRWA ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बताया था कि गाजा फिलहाल ब्लैकआउट का सामना कर रहा है. इसका मतलब है कि गाजा पट्टी में संचार सेवाएं रोक दी गई हैं.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;</p>

#इजरयल #न #गज #क #द #हसस #म #बटन #क #फसल #कय #कय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *