12 th Fail Box Office Collection Day 14: विधू विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.ये फिल्म सिनेमाघरों में कंगना रनौत की ‘तेजस’ के साथ रिलीज हुई थी लेकिन विक्रांत मैसी की फिल्म कमाई के मामले में ‘तेजस’ को मात देकर काफी आगे बढ़ गई है. जहां ‘तेजस’ महज 6 करोड़ का कलेक्शन मुश्किल से कर पाई है तो वहीं ‘12वीं फेल’ की कमाई 20 करोड़ के पार हो गई है और इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की?
‘12वीं फेल’ को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म अपनी इंस्पायरिंग कहानी से देश भर के दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और ये करोड़ो में कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन कि बात करें तो ‘12वीं फेल’ ने सेकंड मंडे 1.32 करोड़ की कमाई की थी जबकि दूसरे मंगलवार को फिल्म ने 1.41 करोड़ का कलेक्शन किया और 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को फिल्म ने 1.46 करोड़ की कमाई की. वहीं अब ‘12वीं फेल’ की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को महज 50 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘12वीं फेल’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 26.24 करोड़ रुपये हो गई है.
‘12वीं फेल’ क्या पार कर पाएगी 30 करोड़ का आंकड़ा?
‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. बिना किसी ताम-झाम के रिलीज हुई इस फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का जमकर फायदा हुआ है. इसी के चलते फिल्म ने जमकर कलेक्शन भी कर लिया है. ये फिल्म 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब इसका टारगेट 30 करोड़ का कलेक्शन पार करना है.हलाांकि 14वें दिन फिल्म की कमाई में रिलीज के बाद पहली बार गिरावट आई है और इसने लाखों में कलेक्शन किया है. अब देखने वाली बात ये होगी की सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के दिवाली यानी 12 नवंबर को रिलीज होने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाती है?
यह भी पढ़ें-अगर Salman Khan को बॉक्स ऑफिस पर बनना है नंबर वन, तो Tiger 3 को तोड़ने होंगे Jawan ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
#Fail #Box #Office #Collection #Day #Vikrant #Massey #Film #Earn #Lakh #Thursday #Lowest #Collection #Relase #12th #Fail #Box #Office #Collection #Day #12व #फल #क #दसर #गरवर #घट #करबर #रलज #क #बद #पहल #बर #लख #म #क #कमई #जन