AUS Vs AFG Hashmatullah Shahidi On Afghanistan Defeat Turning Point Maxwell Catch Drop

AUS Vs AFG Hashmatullah Shahidi On Afghanistan Defeat Turning Point Maxwell Catch Drop

Hashmatullah Shahidi on Afghanistan Defeat: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. एक समय विशाल जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही अफगान टीम ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में कुछ इस कदर उड़ी कि फिर वापसी नहीं कर पाई. एक समय 91 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी कंगारू टीम ने मैक्सवेल और कमिंस की दोहरी शतकीय नाबाद साझेदारी की बदौलत 293 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. यहां अफगानिस्तान को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा. मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी इसी बात का जिक्र किया.

शाहिदी ने कहा, ‘बेहद निराशाजनक मैच रहा. हमारे लिए यह अविश्वसनीय था. हम मैच में थे. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत की. लेकिन जो मौके हमसे छूटे, उन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया. हमने कुछ अच्छे मौके छोड़े और फिर मैक्सवेल नहीं रूके. उन्हें इसके लिए श्रेय जाता है. मुझे लगता है कि वह कैच छूटना टर्निंग पॉइंट रहा. उसके बाद तो उन्होंने वाकई लाजवाब खेल दिखाया. उनके पास सभी तरह के शॉट्स थे और फिर उन्होंने हमें बाद में कोई मौका नहीं दिया.’

शाहिदी ने इस दौरान अपनी टीम के परफॉर्मेंस की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘हमें अपने गेंदबाजों पर गर्व है. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. टीम आज रात निराश जरूर है लेकिन यह खेल का हिस्सा है. हम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में फिर से पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. इब्राहिम जादरान को खुद पर फक्र करना चाहिए. वह पहले अफगान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक जमाया है.’

मैक्सवेल का दोहरा शतक
अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 291 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने 7 विकेट 91 रन पर ही गंवा दिए. यहां से ग्लैन मैक्सवेल (201) और पैट कमिंस (12) ने 202 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. बता दें कि अफगान खिलाड़ी मुजीब ने मैक्सवेल का बेहद आसान कैच टपकाया था. तब मैक्सवेल महज 33 रन के स्कोर पर थे.

यह भी पढ़ें…

Time Out: ‘मुझे नहीं लगता कोई और टीम ऐसा करती’, मैच के बाद शाकिब और बांग्लादेश पर खूब भड़के एंजेलो मैथ्यूज

#AUS #AFG #Hashmatullah #Shahidi #Afghanistan #Defeat #Turning #Point #Maxwell #Catch #Drop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *