Aaj Ka Panchang 2 August 2024 Today Sawan Shivratri vrat Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra

Aaj Ka Panchang 2 August 2024 Today Sawan Shivratri vrat Muhurat yoga Rahu Kaal time Grah Nakshatra Aaj Ka Panchang: पंचांग, आज सावन शिवरात्रि व्रत, पूजा मुहूर्त, राहुकाल समय जानें

Aaj Ka Panchang 2024: आज सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2024) है. आज शिव जी पर कांवड़ जल (Kanwar jal) चढ़ेगा. मान्यता है कि सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri)पर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पित की जाए तो दांपत्य जीवन में कभी खुशियों का अभाव नहीं रहता.

आर्थिक सुख की प्राप्ति होती है. शिव कृपा पाने के लिए आज शिवलिंग पर काले तिल, एक मुठ्‌ठी मूंग, थोड़े से जौ के दान अर्पित करें. सावन शिवरात्रि पर चढ़ा जल पूरे घर में छिड़कें. मान्यता है इससे परिवार में एकता बनी रहती है.  

सावन (Sawan) शिवरात्रि के दिन सफेद चंदन से शिवलिंग पर त्रिपुंड बनाएं और स्वंय भी चंदन का तिलक करें. महादेव को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं, इससे कारोबार और करियर दोनों में तरक्की मिलती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 2 August  2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahukaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 2 अगस्त 2024 (Calendar 2 August 2024)














तिथि त्रयोदशी (1 अगस्त 2024, दोपहर 03.28 – 2 जुलाई 2024, दोपहर 03.56)
पक्ष कृष्ण
वार शुक्रवार
नक्षत्र आर्द्रा
योग हर्षण, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल सुबह 10.46 – दोपहर 12.27
सूर्योदय शाम 05.43 – रात 07.11
चंद्रोदय
सुबह 04.16 – शाम 06.01 (3 अगस्त)
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
मिथुन
सूर्य राशि कर्क

शुभ मुहूर्त, 2 अगस्त 2024 (Shubh Muhurat)








ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.19 – सुबह 05.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.00 – दोपहर 12.54
गोधूलि मुहूर्त शाम 07.13 – शाम 07.34
विजय मुहूर्त दोपहर 02.42 – दोपहर 03.36
निशिता काल मुहूर्त रात 12.07 – प्रात: 12.48, 3 अगस्त

2 अगस्त 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 03.49 – शाम 05.30
  • विडाल योग – सुबह 05.43 – सुबह 10.59
  • आडल योग – सुबह 10.59 – रात 10.16
  • गुलिक काल – सुबह 07.24 – सुबह 09.05
  • भद्रा काल – दोपहर 03.26 – प्रात: 03.35, 3 अगस्त

आज का उपाय (Upay)

आर्थिक स्थिती को मजबूत करना है तो सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के दिन सुबह पंचामृत और गन्ने का रस से भगवान भोलेभंडारी का अभिषेक करें. पंचामृत में शामिल दूध,दही,शहद,शक्कर और घी एक-एक कर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही ऊं पार्वतीपतए नम: मंत्र का जाप करें. धन प्राप्ति की कामना करें.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, यहां जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

#Aaj #Panchang #August #Today #Sawan #Shivratri #vrat #Muhurat #yoga #Rahu #Kaal #time #Grah #Nakshatra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *