Aaj ka rashifal horoscope today 6 August 2024 daily astrological prediction aries all zodiac sign

Aaj ka rashifal horoscope today 6 August 2024 daily astrological prediction aries all zodiac sign Horoscope Today: मेष, वृष, मिथुन राशि सहित ज्योतिषी से सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 06 August 2024: पंचांग (Aaj Ka Pnachang) के अनुसार आज मंगलवार, 06 अगस्त 2024 के दिन सावन (Sawan 2024) कृष्ण पक्ष की द्ववितीया तिथि रहेगी. मघा और पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. साथ ही वरीयान और परिघ योग भी रहेगा.

आज राहुकाल (Rahu Kaal) दोपहर 03  बजकर 47 मिनट से 05 बजकर 24  मिनट तक है. चंद्रमा का संचार सिंह राशि पर होगा. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार, आज मिथुन राशि वाले विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. वहीं वृश्चिक का धन खर्च होगा.

ज्योतिषी (Astrologer) से आज का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों (Rashifal) के लिए कैसा रहेगा,  जानें आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 6 August 2024)-

मेष राशि (Aries Horoscope Today)
नौकरी में बदलाव का नया प्रस्ताव आ सकता है. वहां भी अपनी स्थिति के प्रति सचेत रहें. युवा वर्ग प्रेम जीवन में खुश और प्रफुल्लित रहेंगे. शाम को रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव पर रहेंगे. श्री गणेश जी की पूजा करना और सप्तधान्य का दान करना आपके लिए लाभकारी रहेगा. इस राशि के लोग वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.

वृषभ राशि (Taurus Horoscpe Today)
बिजनेस से जुड़े लोग फायदे में रहेंगे. धार्मिक यात्रा की संभावना है. यह यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी. जॉब में आपका अपने बॉस से विवाद हो सकता है, ऐसे में वाणी पर संयम रखें. शुक्र व मंगल प्रेम संबंधों में मधुरता देंगे. अनुशासन का पालन करें और अन्न दान करें.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)
आज का दिन विद्यार्थियों के करियर में कई नये अवसर प्रदान करने वाला है. इस खूबसूरत मौके को हाथ से न जाने दें. अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में कार्यों की अधिकता से चिंतित रहेंगे. आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएं. शिव की पूजा करें.

कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)
आपकी मनःस्थिति कुछ परेशान रहेगी. नौकरी में आपका प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है लेकिन प्रगति की स्थिति धीमी है. मानसिक सामंजस्य बनाए रखें. सुन्दरकाण्ड का पाठ करें. अगर आप रियल एस्टेट या शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपको भविष्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे. लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है. आप भाग्यशाली खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे, क्योंकि आपको अच्छा लव पार्टनर मिला.

सिंह राशि (Leo Horoscope Today)
नौकरी को लेकर खुश रहेंगे. उच्च अधिकारी से मदद मिलेगी. व्यावसायिक सफलता के लिए श्री सूक्तम का पाठ करें. लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं. अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें और सही दिशा में काम करें. अपने मन को एकाग्र करने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें. अपने लव पार्टनर को हीरे की अंगूठी गिफ्ट करें.

कन्या राशि (Virgo Horoscope Today)
छात्रों को अधिक मेहनत कर एकाग्रता लानी होगी. कई दिनों से रुकी योजनाओं पर आगे न बढ़ें. आप जिससे भी बात करते हैं उसका मन अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. यही सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल बनाएगी. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग का जलाभिषेक करें. श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाएं.

तुला राशि (Libra Horoscope Today)
व्यापार में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. विद्यार्थियों को यह समझना होगा कि, आत्मविश्वास ही दुनिया की सबसे बड़ी पूंजी है. अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें. प्रेम जीवन खूबसूरत और आकर्षक रहेगा. आज आप घूमने जायेंगे. यह रोमांटिक यात्रा आपके मन को उत्साह और तनाव से मुक्त रखेगी. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही हानिकारक हो सकती है. उड़द का दान करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today)
धन खर्च की अधिकता रहेगी. बिजली क्षेत्र और रियल एस्टेट शेयरों में निवेश करें. आध्यात्मिक उत्थान के कारण मन प्रसन्न और ऊर्जा से भरपूर रहेगा. विद्यार्थियों की करियर संबंधी कुछ चिंताएं भी दूर होंगी. मित्रों का सहयोग लाभकारी रहेगा. विष्णु जी के मंदिर जाएं और उनकी परिक्रमा करें. गाय को केला खिलाएं.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)
रुके धन के आगमन से प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में प्रमोशन को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे. आप जो मेहनत कर रहे हैं उसका फल नहीं मिल रहा है. लव लाइफ को लेकर थोड़े तनाव में रहेंगे. लव पार्टनर के लिए भी समय निकालें. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. शनि की पूजा करें.

मकर राशि (Capricorn Horoscope Today)
नौकरी में अपनी स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे. आप एक आशावादी व्यक्ति हैं. आप अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं. प्रेम प्रसंग में सुखद यात्रा रहेगी. प्रेम जीवन में अधिक भावनाओं से बचें. शीघ्र सफलता के लिए श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें. पुरूषोत्तम मास में फलों का दान पुण्यदायी होता है.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)
ऑफिस के काम में तनाव और अनिर्णय की स्थिति से परेशान हो सकते हैं. सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें. नकारात्मक सोच परेशानी दे सकती है. आज अच्छी बात यह रहेगी कि आपको लंबे समय से रुका हुआ पैसा मिलेगा और मित्रों के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा.

मीन राशि (Pisces Horoscope Today)
बिजनेस में किसी फैसले को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे. अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा दें. मधुर वाणी आपके व्यक्तित्व की शुभता को बढ़ाती है, जिससे आप सफल होते हैं. लव लाइफ बेहद खूबसूरत रहेगी. भगवान शिव का जलाभिषेक करें. सफलता के लिए श्री सूक्त का पाठ आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: Horoscope Today: सावन सोमवार पर किन राशियों पर कृपा बरसाएंगे शिव? पढ़िए सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

#Aaj #rashifal #horoscope #today #August #daily #astrological #prediction #aries #zodiac #sign

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *