Bobby Deol Birthday Wish For His Sister Shares Rare Pic Of Ajeeta And Dharmendra

Bobby Deol Birthday Wish For His Sister Shares Rare Pic Of Ajeeta And Dharmendra

Bobby Deol’s Sister Birthday: एक्टर बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन अजीता को बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपनी बहन अजीता और पिता धर्मेंद्र की एक अनदेखी फोटो शेयर की है. फोटो में पिता और बेटी का क्यूट बॉन्ड देखने को मिल रहा है. अजीता अपने पिता के कंधे पर सिर रखकर पोज देती दिख रही हैं. ये फोटो देओल फैमिली के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

बॉबी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- अजीता हैप्पी बर्थडे. लव यू.

इस फोटो पर धर्मेंद्र और सनी देओल ने भी कमेंट किए हैं. धर्मेंद्र ने लिखा- हैप्पी बर्थडे Annuan. जीती रहो, खुश रहो,सेहतमंद रहो, मेरी डार्लिंग बेबी. लव यू माय डार्लिंग बेबी. वहीं सनी देओल ने बहुत सारे रेड हार्ट इमोजी बनाए हैं.

बता दें कि धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई. धर्मेंद्र और प्रकाश के दो बेटे सनी और बॉबी देओल हैं. वहीं दो बेटियां हैं. एक बेटी का नाम है अजीता और दूसरी का विजेता. सनी और बॉबी एक्टर्स हैं लेकिन उनकी बहनें इंडस्ट्री से दूरी बनाए रहती हैं. वो लाइमलाइट से कोसों दूर हैं. खबरें हैं कि अजीता यूएस में रहती हैं और स्कूल में पढ़ाती हैं. सनी और बॉबी अपनी बहनोंं के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.

वहीं धर्मेंद्र की दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हुई है. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल. ईशा एक्टर हैं और अहाना डांसर हैं.

एनिमल में नजर आएंगे बॉबी देओल

बॉबी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो विलेन के रोल में हैं. वहीं रणवीर कपूर मैन लीड रोल में हैं. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ईशा को भूल आगे बढ़ रहे अभिषेक, खानजादी संग बन रहा कनेक्शन, क्या हो रही है नई लव स्टोरी की शुरुआत?

#Bobby #Deol #Birthday #Sister #Shares #Rare #Pic #Ajeeta #Dharmendra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *