dipika kakkar birthday actress struggle days mentally tortured in first marriage second marriage with shoaib ibrahim

dipika kakkar birthday actress struggle days mentally tortured in first marriage second marriage with shoaib ibrahim
दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दीपिका ने काफी स्ट्रगल का सामना किया है. आज दीपिका कक्कड़ के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें....

दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दीपिका ने काफी स्ट्रगल का सामना किया है. आज दीपिका कक्कड़ के बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें….

आज भले ही दीपिका कक्कड़ ने संस्कारी बहू बनकर घर-घर में पहचान बना ली हो, लेकिन क्या आप जानते है कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक एयरहोस्टेस की जॉब से की थी. यहीं उनकी मुलाकात रौनक सैमसन से हुई थी. रौनक को डेट करने के बाद दीपिका ने साल 2013 में शादी कर ली. मगर एक्ट्रेस रौनक के साथ खुश नहीं थी. वो मैंटली टॉर्चर हो रही थीं. जिसके बाद उन्होंने रौनक से अलग होने का फैसला लिया था.

आज भले ही दीपिका कक्कड़ ने संस्कारी बहू बनकर घर-घर में पहचान बना ली हो, लेकिन क्या आप जानते है कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक एयरहोस्टेस की जॉब से की थी. यहीं उनकी मुलाकात रौनक सैमसन से हुई थी. रौनक को डेट करने के बाद दीपिका ने साल 2013 में शादी कर ली. मगर एक्ट्रेस रौनक के साथ खुश नहीं थी. वो मैंटली टॉर्चर हो रही थीं. जिसके बाद उन्होंने रौनक से अलग होने का फैसला लिया था.

इसके बाद दीपिका की मुलाकात शोएब इब्राहिम से 'ससुराल सिमर का' सेट पर हुई थी. शोएब इस सीरियल में दीपिका के पति के रोल में थे. शो की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

इसके बाद दीपिका की मुलाकात शोएब इब्राहिम से ‘ससुराल सिमर का’ सेट पर हुई थी. शोएब इस सीरियल में दीपिका के पति के रोल में थे. शो की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

कुछ समय बाद दीपिका-शोएब ने डांस शो 'नच बलिए' में हिस्सा लिया था और इस दौरान ही शोएब ने दीपिका को शादी को लिए प्रपोज किया था. फिर इन दोनों ने ही अपने रिश्ते को नाम दे दिया था.  बता दें कि शोएब से निकाह करने से पहले दीपिका ने इस्लाम कबूल किया था.

कुछ समय बाद दीपिका-शोएब ने डांस शो ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया था और इस दौरान ही शोएब ने दीपिका को शादी को लिए प्रपोज किया था. फिर इन दोनों ने ही अपने रिश्ते को नाम दे दिया था. बता दें कि शोएब से निकाह करने से पहले दीपिका ने इस्लाम कबूल किया था.

पहली शादी में काफी दर्द झेलने के बाद दीपिका कक्कड़ अपनी दूसरी शादी में शोएब इब्राहिम के साथ काफी खुश हैं. दीपिका और शोएब का एक बेटा रुहान भी है. इन दिनों दोनों पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं.

पहली शादी में काफी दर्द झेलने के बाद दीपिका कक्कड़ अपनी दूसरी शादी में शोएब इब्राहिम के साथ काफी खुश हैं. दीपिका और शोएब का एक बेटा रुहान भी है. इन दिनों दोनों पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं.

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में अपने डांस का जलवा दिखाया था, एक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि वो जल्द ही बिग बॉस 18 में भी नजर आने वाले है. वहीं दीपिका की बात करें तो एक्ट्रेस मां बनने के बाद से ही अपनी फैमिली को टाइम दे रही है.

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में अपने डांस का जलवा दिखाया था, एक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि वो जल्द ही बिग बॉस 18 में भी नजर आने वाले है. वहीं दीपिका की बात करें तो एक्ट्रेस मां बनने के बाद से ही अपनी फैमिली को टाइम दे रही है.

एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसे भी दिन आए थे कि जब उन्हें मुंबई में आकर एक कमरे में रहकर दिन काटने पड़े थे. हालांकि अब दीपिका की नेटवर्थ पति से कहीं से ज्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक  शोएब इब्राहिम की कुल नेटवर्थ 27 करोड़ है, तो वहीं दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ 40 से 41 करोड़ के आसपास है.

एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसे भी दिन आए थे कि जब उन्हें मुंबई में आकर एक कमरे में रहकर दिन काटने पड़े थे. हालांकि अब दीपिका की नेटवर्थ पति से कहीं से ज्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब इब्राहिम की कुल नेटवर्थ 27 करोड़ है, तो वहीं दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ 40 से 41 करोड़ के आसपास है.

Published at : 06 Aug 2024 08:16 AM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

#dipika #kakkar #birthday #actress #struggle #days #mentally #tortured #marriage #marriage #shoaib #ibrahim

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *