Happy Dhanteras 2023 Wishes Images Messages Shayari Dhantrayodashi Shubhkamnayen In Hindi

Happy Dhanteras 2023 Wishes Images Messages Shayari Dhantrayodashi Shubhkamnayen In Hindi

Happy Dhanteras 2023 Wishes: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है. धनतेरस इस साल 10 नवंबर 2023 को है. इस दिन भगवान कुबेर, भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन कोई नया सामान खरीदने से आपका धन 13 गुना बढ़ जाता है। धनतेरस के दिन लोग पूजा-अर्चना व खरीदारी करने के साथ ही अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को विशेष रूप से शुभकामनाएं भेजते हैं.

धनतेरस से दीपावली त्योहार का पांच दिन का पर्व शुरू हो जाता है. इस बार हम आपके लिए कुछ चुनिंदा धनतेरस की शुभकामनाएं लेकर आए हैं जिसे आप अपनों को भेजकर उन्हें इस पर्व की बधाई दे सकते हैं.

सपनों को नई उड़ान मिले, हर इच्छा परवान चढ़े
इस धनतेरस आपकी, सुख और समृद्धि बढ़े

धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस

आपका धनतेरस इतना खास हो,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..

धनवंतरि आज घर में आएं, स्वास्थ्य धन सबको दे जाएं
लक्ष्मी-गणपति-कुबेर का, हम सभी आशीर्वाद पाएं

जीवन में आपकी खुशियां बेशुमार हो
ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो
मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो

सफलता हमेशा कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घूमती रहे
लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर ऐसी हो
हर कोई देखता रहे

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन
आपके लिए खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार

Hindu Calendar November 2023: हिन्दू कैलेंडर नवंबर 2023, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#Happy #Dhanteras #Wishes #Images #Messages #Shayari #Dhantrayodashi #Shubhkamnayen #Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *