Munjya Box Office Collection Day 14 Sharvari Wagh Abhay Verma Mona Singh Film Fourteenth Day Second Wednesday Collection

Munjya Box Office Collection Day 14 Sharvari Wagh Abhay Verma Mona Singh Film Fourteenth Day Second Wednesday Collection Munjya Box Office Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही  ‘मुंज्या’ की रफ्तार, 70 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन

Munjya Box Office Collection Day 14:  आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और इसका सबूत फिल्म का दमदार कलेक्शन हैं. इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी खूब नोट छापे और अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कारोबार कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की है?

‘मुंज्या’ ने रिलीज के 14वें दिन कियना किया कलेक्शन?
कम बजट की  बिना बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म ‘मुंज्या’ ने टिकट काउंटर पर तबाही मचाई हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है और इसी के साथ इस फिल्म के कलेक्शन में भी हर दिन करोड़ों का इजाफा हो रहा है. इस फिल्म को रिलीज हुए अब दो हफ्ते हो चुके हैं और इसी के साथ इस फिल्म ने अपने बजट से दोगुना कारोबार कर लिया है.

‘मुंज्या’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 4 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 35.3 करोड़ रुपये रहा. वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते के दूसरे शुक्रवार 3.5 करोड़, दूसरे शनिवार 6.5 करोड़, दूसरे रविवार 8.5 करोड़, दूसरे सोमवार 5.25 करोड़, दूसरे मंगलवार 3.4 करोड़ और दूसरे बुधवार 3 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 2.17 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘मुंज्या’ का 14 दिनों का कुल कारोबार 67.62 करोड़ रुपये हो गया है.

‘मुंज्या’ 100 करोड़ से चंद कदम दूर
‘मुंज्या’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म हर दिन करोड़ो में कलेक्शन कर रही है. रिलीज के दो हफ्ते पूरे होने के बाद ‘मुंज्या’ ने 67 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म अब 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. फिल्म की सुपर स्पीड देखते हुए इसके जल्द ही इस आंकड़े को छूने की उम्मीद लग रह है.

‘मुंज्या’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. ये फिल्म दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के सुपरनैचुरल यूनिवर्स की स्त्री, रूही और भेड़िया के बाद चौथी फिल्म है. ‘मुंज्या’ मे शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह ने अहम रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें: टीवी के ‘राम’ अरुण गोविल को सरकार दे रही है कितनी सैलरी? बिजली-पानी-फोन के खर्च के साथ-साथ जानें और क्या सुविधाएं मिलेंगी

#Munjya #Box #Office #Collection #Day #Sharvari #Wagh #Abhay #Verma #Mona #Singh #Film #Fourteenth #Day #Wednesday #Collection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *