NCP Crisis: '…20 हजार ऐसे एफिडेविट ढूंढे', शरद पवार खेमे ने अजित गुट पर लगाया गलत हलफनामे दायर करने का आरोप, EC से की कार्रवाई की मांग

NCP Crisis: '...20 हजार ऐसे एफिडेविट ढूंढे', शरद पवार खेमे ने अजित गुट पर लगाया गलत हलफनामे दायर करने का आरोप, EC से की कार्रवाई की मांग

<p style="text-align: justify;">एनसीपी के दो धड़ों शरद पवार बनाम अजित पवार समूह के मामले की सुनवाई गुरुवार (9 नवंबर) को चुनाव आयोग में हुई. सुनवाई के बाद शरद पवार गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि अजित पवार खेमे की ओर से आयोग में फर्जी एफिडेविट फाइल किए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि ऐसे करीब 20 हजार हलफनामे अजित गुट की ओर से दायर किए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शरद पवार खेमे के वकील ने ये कहा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शरद पवार गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से कहा, ”अभी हमारी लगभग सुनवाई खत्म हुई है चुनाव आयोग में, हमारी तरफ से जवाबदेही पहली बार शुरू हुई और हमने कुछ बहुत ही चौंका देने वाले, बहुत ही अजीबोगरीब चीजें, तथ्य चुनाव आयोग के सामने रखे.”</p>
<p style="text-align: justify;">सिघवी ने कहा, ”मुख्य बात यह थी कि जो दस्तावेज याचक ने चुनाव आयोग में फाइल किए थे, हमने लगभग 20 हजार ऐसे एफिडेविट ढूंढे हैं, हमने 8,900 एफिडेविट की चार्ट बनाकर दी माननीय चुनाव आयोग को, जिसमें पूरी तरह से भ्रष्ट तरीके से, विकृत तरीके से, दस्तावेज और हलफनामों में अनेकों प्रकार की त्रुटियां हैं, जो दिखाता है कि ये फोर्जरी है, ये फ्रॉड है.”&nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वकील सिंघवी ने बताया कैसे एफिडेविट किए गए फाइल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ”उदाहरण के तौर पर एक कैटेगरी है, जहां का व्यक्ति विशेष मृत है, जिसकी मृत्यु हो गई है उसका भी एफिडेविट डाला गया है. दूसरा उदाहरण है कि एक व्यक्ति माइनर है, यानी अल्पायु का है, 18 वर्ष से कम है, एफिडेविट डाला गया है.”</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ”तीसरी कैटेगरी है, कई ऐसे एफिडेविट हैं, जिसमें जो पद लिखा है एनसीपी का, वो पद कहीं जानता ही नहीं है एनसीपी, एनसीपी के संविधान में नहीं है, कभी लागू नहीं हुआ. चौथी कैटेगरी है, जिसमें हमने दिखाया कि सिर्फ हाउस वाइफ लिखकर फाइल कर दिया है इत्यादि…”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Cash For Query: महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट से असहमत विपक्षी सांसदों ने क्या तर्क दिए?" href="https://www.abplive.com/news/india/5-opposition-mps-submit-dissent-notes-against-adoption-of-report-by-ls-ethics-committee-on-mahua-moitra-2534062" target="_blank" rel="noopener">Cash For Query: महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट से असहमत विपक्षी सांसदों ने क्या तर्क दिए?</a></strong></p>

#NCP #Crisis #039…20 #हजर #ऐस #एफडवट #ढढ039 #शरद #पवर #खम #न #अजत #गट #पर #लगय #गलत #हलफनम #दयर #करन #क #आरप #स #क #कररवई #क #मग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *