Numerology 8 mulank people of this number are dear to shani dev

Numerology 8 mulank people of this number are dear to shani dev Numerology: शनि को प्रिय होते हैं इस मूलांक के लोग, हर मुश्किल में देते हैं साथ

Number 8 in Numerology: अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) में हर एक मूलांक की अलग विशेषता बताई गई है. इसमें मूलांक 8 को बहुत खास माना गया है. किसी भी माह की 8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. 

मूलाकं 8 शनि का अंक माना जाता है. इस अंक वालों पर हमेशा शनि देव की कृपा रहती है. इस मूलांक वालों को हमेशा शनि देव का आशीर्वाद मिलता है. इसके फलस्वरूप इन्हे जीवन में कई तरह के लाभ मिलते हैं.

शनि का प्रिय अंक 8 (Shani Favorite Number)

8 अंक शनि देव का प्रिय है. इस मूलांक वालों में शनि की विशेषताएं पाई जाती है. इस मूलांक के लोग अन्तर्मुखी, न्यायप्रिय और मेहनती होते हैं. ये लोग दुनिया से दूर एकनिष्ठ होकर अपने कार्य में लगे रहते हैं. 

मूलांक 8 के लोग स्वभाव से शांत,गंभीर और निश्छल प्रवृति के होते हैं. इस अंक के लोगों को जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शनि की कृपा से अंत में इन्हेंं सफलता मिलती है.

शनि देव हर मुश्किल में देते हैं साथ (Shani Dev Effects)

मूलांक 8 वाले लोग स्वाभाविक रूप से शनि देव के करीब होते हैं. इन लोगों को जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शनि देव उनकी रक्षा करते हैं. शनि देव इन लोगों को हर मुश्किल से बाहर निकालते हैं और सफलता दिलाते हैं.

कड़ी मेहनत का दिलाते हैं फल (Benefits of Lord Shani)

8 मूलांक वाले कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल करते हैं. मूलांक 8 वाले लोग जो लक्ष्य निर्धारित कर ले उसे पूरा कर के ही मानते हैं. यह लोग मार्ग में आने वाली रुकावटों से कभी निराश नहीं होते हैं. शिक्षा के लिए इन लोगों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है. 

धन के मामले में होते हैं लकी (Number 8 Money Matters)

मूलांक 8 वाले लोग धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं. मूलांक 8 वाले लोगों में बचत करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है. ये लोग बिल्कुल भी फिजूलखर्ची नहीं करते हैं. धन कमाने के लिए ये लोग दिन-रात मेहनत करते हैं. 

शुभ अंक और रंग (Lucky Numbers And Colors)

मूलांक 8 वालों के लिए शुभ अंक 8, 17 और  26 तारीख हैं. जबकि शुभ दिन बुधवार, शुक्रवार, सोमवार और गुरुवार होते हैं. रंगों की बात की जाए तो मूलांक 8 के लिए  गहरा भूरा, काला और नीला रंग अनुकूल होते हैं.

ये भी पढ़ें

शुक्रवार के दिन कर लें ये खास काम, मां लक्ष्मी की कृपा से धन-दौलत में होगी वृद्धि

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#Numerology #mulank #people #number #dear #shani #dev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *