NZ Vs SL Toss New Zealand Field First Sri Lanka Playing 11 World Cup 2023 Bengaluru Pitch Weather

NZ Vs SL Toss New Zealand Field First Sri Lanka Playing 11 World Cup 2023 Bengaluru Pitch Weather

NZ vs SL Playing 11: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. यहां कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव भी हुआ है. ईश सोढ़ी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है. श्रीलंका की टीम में भी एक बदलाव है. राजिथा की जगह चमिरा खेल रहे हैं.

केन विलियमसन ने टॉस जीतकर कहा, ‘हम यहां पहले गेंदबाजी करेंगे. मौसम थोड़ा अनपेक्षित है. हमने अब तक कुछ मैच जीते हैं और कुछ मैच हारे हैं. कुछ मुकाबले करीबी भी रहे. बहरहाल, हम आज यहां हैं. हमारी टीम में ईश सोढ़ी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन आए हैं.’

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा, ‘मैं भी यहां पहले गेंदबाजी करने का सोच रहा था. लेकिन बदकिस्मती से अब पहले बल्लेबाजी करनी है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण गेम है. अगर हमने अपनी बेसिक चीजों पर ध्यान दिया तो हम इस गेम में अच्छा करेंगे. न्यूजीलैंड एक बेहद शांत टीम है. हमारी टीम में आज एक बदलाव है. आज राजिथा नहीं खेल रहे हैं. चामिका उनकी जगह ले रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन.

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सादीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमिरा, दिलशान मदुशंका.

कैसा है पिच और मौसम का मिजाज?
बेंगलुरु में फिलहाल मौसम साफ है लेकिन यहां आज बारिश की संभावना बनी हुई है. बारिश के यहां 80% चांस बने हुए है. बाकी बेंगलुरु की पिच हमेशा की तरह आज भी बैटिंग फ्रेंडली रहेगी. यहां बल्ले पर आसानी से गेंद आएगी. बाउंड्रीज़ भी छोटी हैं. स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा मौके नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें…

NZ vs SL Weather Updates: पाकिस्तान को एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंचाएगा ‘कुदरत का निजाम’? न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच में है बारिश के आसार

#Toss #Zealand #Field #Sri #Lanka #Playing #World #Cup #Bengaluru #Pitch #Weather

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *