NZ Vs SL Weather Report Updates Rain Possibilities In Bengaluru WC 2023 Semifinal Pakistan Kudrat Ka Nizam

NZ Vs SL Weather Report Updates Rain Possibilities In Bengaluru WC 2023 Semifinal Pakistan Kudrat Ka Nizam

SL vs NZ, WC 2023: ‘कुदरत का निजाम’ यह वह शब्द है, जिसे अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स उपयोग करते रहे हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जब सेमीफाइनल की दौड़ से पाकिस्तान लगभग बाहर थी, तब दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड्स की जीत ने उसे अंतिम चार में धकेल दिया था. इस दौरान भी पाकिस्तान के वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स ने इस शब्द का उपयोग किया था. खिलाड़ियों का कहना था कि कुदरत के निजाम ने पाकिस्तान को आगे बढ़ाया है.

पाकिस्तान के साथ अक्सर ऐसा होता रहा है. 1992 में जब पाक टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, तब भी वह एक वक्त सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर थी लेकिन कुदरत के निजाम का साथ मिला और पाकिस्तान न केवल सेमीफाइनल में पहुंची बल्कि उसे वहां जीत भी मिली. कुछ ऐसा ही वर्ल्ड कप 2023 में भी हुआ है. दो हफ्ते पहले तक जो पाक टीम सेमीफाइनल रेस से लगभग बाहर हो चुकी थी, वह अब फिर से इस रेस में शामिल है. बीते दो हफ्तों में एक के बाद एक सभी मैचों के समीकरण उनके पक्ष में गए और अब आज होने वाले न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच में भी उन्हें कुदरत के निजाम का साथ मिलता दिखाई दे रहा है.

मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान को फायदा
आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए यह आखिरी मौका है. आज का मैच बड़े अंतर से जीत उसे अंतिम-चार में पहुंचा देगी. छोटी जीत या हार होने पर उसे पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. लेकिन अगर यह मैच बारिश के चलते धुल जाता है तो फिर उसके लिए आफत खड़ी हो जाएगी. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच सकती है.

बेंगलुरु में आज बारिश की संभावना
यहां बारिश की बात इसलिए हो रही है क्योंकि बेंगलुरु में आज बारिश के आसार हैं. मैच के दौरान यहां दो घंटे से भी ज्यादा बारिश हो सकती है. यानी मैच रद्द होने की संभावना बनी रहेगी. 90% संभावना है कि आज बेंगलुरु में तेज बारिश हो सकती है. मैच के दौरान ज्यादातर वक्त तक बादल छाए रहेंगे और नमी भी बनी रहेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी ‘कुदरत का निजाम’ पाकिस्तान को अंतिम-चार में भेजेगा या नहीं.

यह भी पढ़ें…

SL vs NZ Pitch Report: बेंगलुरु में भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और श्रीलंका, यहां खूब बरसते हैं रन; जानें पिच रिपोर्ट और मैदान के आंकड़े

#Weather #Report #Updates #Rain #Possibilities #Bengaluru #Semifinal #Pakistan #Kudrat #Nizam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *