Pakistan Public Reaction On India Says Pak Govt Should Attack On Hindustan With Nuclear Atomic Bomb In Viral Youtube Video | Pakistan-India Relations: पाकिस्तानी शख्स के मन में इंडिया को लेकर भरा जहर! कहा

Pakistan Public Reaction On India Says Pak Govt Should Attack On Hindustan With Nuclear Atomic Bomb In Viral Youtube Video | Pakistan-India Relations: पाकिस्तानी शख्स के मन में इंडिया को लेकर भरा जहर! कहा

Pakistan Public Reaction On India: इन दिनों पाकिस्तान पर लगातार आतंकी हमले किए जा रहे हैं. 3 दिन पहले ही पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया गया. इससे पहले सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया गया. इसी मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी आवाम के बीच पहुंचे. उन्होंने एक पाकिस्तानी से देश में हो रहे आतंकी हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों के बारे में पूछा. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इसके पीछे भारत जिम्मेदार है.

पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारा हमसाया मुल्क पाकिस्तान में किए जाने वाले हर आतंकी हमले के पीछे जिम्मेदार है. पाकिस्तान के साथ जो भी गलत होता है, उसके पीछे इंडिया का लिंक होता है. पाकिस्तानी शख्स ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए यूट्यूबर से कहा कि हमें भारत पर न्यूक्लियर अटैक कर देना चाहिए. हम इसका इस्तेमाल करना चाहिए. हमारे न्यूक्लियर बम बनाने का मकसद ही है हमला करना. जिस तरह से अमेरिका ने जापान पर न्यूक्लियर बम से हमला किया था, वैसे ही पाकिस्तान को भारत पर करना चाहिए. इससे मुझे बहुत खुशी महसूस होगी.

पाकिस्तान की भारत को गीदड़भभकी
पाकिस्तानी शख्स के मन में भारत के प्रति बहुत नफरत थी. उसने भारत के खिलाफ कहा कि मुझे लगता है इंडिया पर एटम बम मार देना चाहिए. शख्स ने कहा कि अभी जिस तरह से इजरायल के मंत्री फिलिस्तीन पर न्यूक्लियर अटैक करने की धमकी दे रहे हैं तो  इस तरह से पाकिस्तान को भारत पर न्यूक्लियर अटैक जरूर करना चाहिए. ये पहली बार नहीं है कि सिर्फ पाकिस्तानी आवाम ही भारत के खिलाफ न्यूक्लियर अटैक करते हैं, बल्कि वहां के हुक्मरान भी भारत के खिलाफ हमलों की बात करने से बाज नहीं आते है. पाकिस्तान हमेशा अपने न्यूक्लियर बम की गिनती करवा कर भारत को गीदड़भभकी देता रहता है.

दुनिया में इन देशों के पास न्यूक्लियर बम
पाकिस्तान दुनिया में उन 9 देशों में शामिल है, जिनके पास न्यूक्लियर बम है. इन 9 देशों में अमेरिका, रूस, चीन, UK, फ्रांस, भारत, इजरायल, नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान है. इस वक्त सबसे ज्यादा न्यूक्लियर बम रूस के पास हैं, जिसकी संख्या 5977 है और दूसरे नंबर पर अमेरिका है. उसके पास 5428 है. हालांकि, पाकिस्तान के पास भारत के मुकाबले ज्यादा न्यूक्लियर बम हैं.   

ये भी पढ़ें: US Attack In Syria: US फाइटर जेट ने 2 हफ्तों में दूसरी बार सीरिया में ईरानी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, 9 लोगों की मौत

#Pakistan #Public #Reaction #India #Pak #Govt #Attack #Hindustan #Nuclear #Atomic #Bomb #Viral #Youtube #Video #PakistanIndia #Relations #पकसतन #शखस #क #मन #म #इडय #क #लकर #भर #जहर #कह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *