paris olympics 2024 nisha dahiya injury coach virender dahiya says north korean wrestler intentionally injured nisha dahiya

paris olympics 2024 nisha dahiya injury coach virender dahiya says north korean wrestler intentionally injured nisha dahiya Nisha Dahiya: कोरियाई खिलाड़ी ने भारत की निशा दहिया से छीना मेडल... पेरिस ओलंपिक में घिनौनी हरकत का खुलासा

Nisha Dahiya Injury Paris Olympics 2024: निशा दहिया, भारत की स्टार पहलवान बीते सोमवार महिला 68 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टरफाइनल में चोट के कारण पदक से चूक गई थीं. उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गुम के हाथों 10-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी. मगर उनकी इस हार ने बहुत बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है क्योंकि मुकाबले के दूसरे राउंड में निशा हाथ में चोट के कारण दर्द से कराहने लगी थीं. उनकी इस चोट के कारण कई बार मैच को रोका भी गया. अब राष्ट्रीय कुश्ती टीम के कोच वीरेंद्र दहिया ने कोरिया की पहलवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

वीरेंद्र दहिया ने एक मीडिया इंटरव्यू में आरोप लगाते हुए कहा कि कोरिया की पहलवान को इशारा मिला था कि वह निशा दहिया को चोटिल करे. वीरेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा, “कोरिया की पहलवान ने 100 प्रतिशत जानबूझकर निशा को चोटिल किया था. कोरियाई कॉर्नर की तरफ से इशारा किया गया था और इसी कारण उसने हड्डी के जोड़ पर हमला किया. उत्तर कोरियाई खेमे ने निशा से मेडल छीना है.”

छीना गया मेडल

कोच ने अपने बयान में आगे कहा, “जिस तरह निशा दहिया ने शुरुआत की थी, उसे मेडल जीतने से कोई नहीं रोक सकता था, लेकिन अब उसे छीन लिया गया है. अटैक स्पष्ट नजर आ रहा था और काउंटर अटैक की रणनीति भी कारगर रही. निशा ने इसी पहलवान को एशियाई क्वालीफायर्स में हराया था और किसी हालत में निशा यह मैच नहीं हार रही थी.”

निशा ने 3 मिनट के पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बना ली थी. वहीं जब दूसरा राउंड शुरू हुआ तब निशा ने एक समय 8-1 की विशाल बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन तभी दायें हाथ पर चोट के कारण वो दर्द से कराहती दिखीं. जब 10 सेकेंड बाकी थे, तब स्कोर 8-8 से बराबरी पर आ चुका था. इस बीच दर्द के कारण निशा ने भी घुटने टेक दिए. मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय पहलवान आंसुओं में लीन हो चली थी.

यह भी पढ़ें:

Paris Olympic 2024: मनु भाकर के कोच को मिलेगा ये बड़ा इनाम! जल्द होगी घोषणा

#paris #olympics #nisha #dahiya #injury #coach #virender #dahiya #north #korean #wrestler #intentionally #injured #nisha #dahiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *