Stock Market Opening Today In Green Zone Sensex Above 65100 Level Nifty Also Up

Stock Market Opening Today In Green Zone Sensex Above 65100 Level Nifty Also Up

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज हल्की तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और सेंसेक्स-निफ्टी मजबूत शुरुआत दिखाने में कामयाब रहे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की लगातार बढ़त का सिलसिला आज भी बना हुआ है. बैंक निफ्टी में आज नाममात्र की बढ़त है जिससे बाजार को खास सपोर्ट नहीं मिला है. बैंक निफ्टी के ट्रेड में हरियाली तो दिख रही है लेकिन ये खास ऊपर नहीं हैं. 

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

आज की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 159.55 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 65,101 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 42.90 अंक या 0.22 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 19,449 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है.

बाजार के चढ़ने और गिरने वाले शेयर

9.30 बजे स्टॉक मार्केट में बीएसई पर 2774 में ट्रेडिंग हो रही है जिसमें से 1972 स्टॉक चढ़े हैं और 716 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो को देखें तो बाजार का मूमेंटम पॉजिटिव नजर आता है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल देखी जा रही है और 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एशियन पेंट्स 1.16 फीसदी, विप्रो 0.55 फीसदी, एलएंडटी 0.40 फीसदी, सन फार्मा 0.39 फीसदी और मारुति के स्टॉक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार चल रहा है. सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में आईसीआईसीआई बैंक 0.72 फीसदी टूटा है. बजाज फाइनेंस 0.44 फीसदी नीचे है तो कोटक महिंद्रा बैंक 0.35 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.30 फीसदी और टाटा स्टील के शेयरों के 0.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो केवल बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बाकी सभी सेक्टर्स तेजी के दायरे में हैं. सबसे ज्यादा 0.90 फीसदी की बढ़त फार्मा शेयरों में है और 0.84 फीसदी की उछाल ऑयल एंड गैस शेयरों में देखी जा रही है. हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.80 फीसदी की उछाल बनी हुई है और रियलटी स्टॉक्स 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ हैं.

ये भी पढ़ें

Demonetization 7 Years: नोटबंदी के 7 साल! 2016 की नोटबंदी से इस साल 2000 रुपये को बंद करने का सफर, ऐसे बदली तस्वीर

#Stock #Market #Opening #Today #Green #Zone #Sensex #Level #Nifty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *