Top 10 Colleges And Universities Of India According To QS Ranking For BTech And MBA Course

Top 10 Colleges And Universities Of India According To QS Ranking For BTech And MBA Course

Top Colleges Of India For B.Tech And MBA In QS Ranking: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 40वां स्थान मिला है. भारतीय शिक्षण संस्थानों को सूची में कई जगहों पर रखा गया है. ये इंडियन इंस्टीट्यूट्स के लिए गर्व का मौका है. इसी क्रम में अगर बात करें कि क्यूएस रैंकिंग में बीटेक और एमबीए कोर्स के मामले में कौन से संस्थान लिस्ट में सबसे ऊपर हैं तो इन इंस्टीट्यूट्स का नाम आता है. जानते हैं इंडिया में बीटेक यानी इंजीनियरिंग करने और एमबीए करने के लिए कौन से संस्थान टॉप टेन की सूची में आते हैं.

बीटेक के लिए ये कॉलेज हैं बेस्ट

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के मुताबिक बीटेक के लिए जिन कॉलेजों को सूची में ऊपर स्थान मिला है, वे इस प्रकार हैं.

आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी कानपुर

आईआईटी मद्रास

आईआईटी गुवाहटी

आईआईटी रुड़की

आईआईटी इंदौर

आईआईटी वाराणसी

आईआईटी हैदराबाद

टॉप एमबीए कॉलेज

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के मुताबिक बात करें तो एमबीए के कुल 250 कॉलेजों की सूची में से इंडिया के इन 6 कॉलेजों को लिस्ट में शामिल किया गया है.

आईआईएम बैंगलोर

आईआईएम अहमदाबाद

आईआईएम कलकत्ता

आईआईएम इंदौर

आईआईएम लखनऊ

आईआईएम उदयपुर

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस

इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली

मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर.

ग्लोबली ये यूनिवर्सिटी और कॉलेज रहे टॉप पर

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय

इंपीरियल कॉलेज लंदन

ईटीएच ज्यूरिख

सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय

यूसीआई, लंदन

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय.

एशिया की इन यूनिवर्सिटी ने बनायी टॉप 10 में जगह

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर

पेकिंग यूनिवर्सिटी

सिंघुआ यूनिवर्सिटी

नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर

हांगकांग यूनिवर्सिटी

टोक्यो यूनिवर्सिटी

सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी

झेजियांग यूनिवर्सिटी

क्योटो यूनिवर्सिटी

चाइनीज़ यूनिवर्सिटी ऑफ हांग कांग

 फुडन यूनिवर्सिटी.   

यह भी पढ़ें: QS रैंकिंग में IIT का जलवा! बॉम्बे से लेकर खड़गपुर तक…जानिए कहां कितनी लगती है एक साल की फीस 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

#Top #Colleges #Universities #India #Ranking #BTech #MBA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *